जूही चावला ने दिल्ली हाईकोर्ट में 5 जी के खिलाफ केस किया है दर्ज

0
Juhi-Chawla-files-suit-against-5G

 5G  के प्रभावों को देखते हुए आबादी का एक वर्ग इस तकनीक के उपयोग के खिलाफ रहा है। अब अभिनेत्री जूही चावला, जो एक पर्यावरण कार्यकर्ता भी हैं, 

जूही चावला ने 5 जी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में केस दर्द कर दिया है उन्होंने याचिका में लिखा है 5g लागो होने से लोगों की सेहत खराब होने का खतरा है।

पूरी दुनिया की कुछ कंपनियां अगले कुछ साल में 5g नेटवर्क लांच करने की तैयारी में है जहां था 5g आजकल सुर्खियों में है।

जूही चावला ने नागरिकों एवं पेड़-पौधों और पशु पक्षियों के जीवन के बारे में रेडिसन प्रभाव संबंधी मुद्दों को उठाया है।

उनके इस मामले की सुनवाई 2 जून को होगी अधिवक्ता दीपक खोसला के माध्यम से  याचिका  दायर किया है याचिका मैं  जूही चावला ने याचिका में दलील दी है 

5G उद्योग योजना अगर पूरी तरह से लागु किया गया तो कोई भी व्यक्ति, जानवर, पक्षी और यहां तक की पृथ्वी पर कोई भी पौधा विकिरण से नहीं बच पाएगा।

जस्टिस सी हरि शंकर की अगुवाई में मामले की सुनवाई हुई और अब इसे अगली बेंच को ट्रान्सफर कर दिया गया है.

 जूही की याचिका की आगे सुनवाई 2 जून को की जाएगी।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)