क्रिप्टो करेंसी क्या है : क्रिप्टो करेंसी की जानकारी और क्रिप्टो करेंसी लिस्ट

0

क्रिप्टो करेंसी क्या है : आपको इसके बारे मैं जानकर बेहद ही अच्छा लगने वाला है क्रिप्टो करेंसी क्या है , यह सवाल लोगों के मन मैं ज्यादा है। आज के समय मैं हर कोई क्रिप्टो करेंसी के पीछे जा रहा है ख़ास बात ये की यह क्रिप्टो करेंसी पूरी तरह ऑनलाइन आधारित है। क्रिप्टो करेंसी काफी तेजी से बढ़ रहा क्रिप्टो करेंसी ने अपना financial market मैं अपना दबदबा काफी जमा दिया है। जैसे की अन्य करेंसी हैं भारत की Rupees और USA का Dollar आदि प्रकार के हैं इनपर सरकार का पूर्ण नियंत्रण होता है।

और क्रिप्टो करेंसी एक विकेन्द्रीकृत मुद्रा है जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है क्रिप्टो करेंसी पर किसी भी प्रकार बोर्ड या संस्था का भी अधिकार नहीं होता है.

क्रिप्टो करेंसी क्या है

क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल मुद्रा है जिसको हम जैब मैं नहीं रख सकते इसका उपयोग ऑनलाइन किया जाता है. क्रिप्टो करेंसी ज्यादातर खरीददारी मैं खर्च किया जाता है इसकी जानकारी बैंक तक को नहीं होती है. लोगों का मानना है इसका उपयोग अन्य गलत तरीको से भी किया जा सकता है यह पूर्ण रूप से किसी के नियंत्रण मैं नहीं है। क्रिप्टो करेंसी के इतिहास मैं सर्वप्रथम बिटकॉइन का निर्माण किया गया था जिसके चलते आज दुनिया मैं हजारों क्रिप्टो करेंसी मौजूद हैं।
जब आप अपने धन को क्रिप्टो करेंसी मैं बदलने के भुक्तान करते हो तब आपको किसी भी प्रकार का रिफंड नहीं दिया जाता है। और भुक्तान पूरा होने पर आप इसे वापस अपने खाते मैं भी नहीं ला सकते है एक बार जमा हो गया तो निकलना मुश्किल है। यहाँ तक को अगर आपके क्रिप्टो करेंसी संबधित लोग इन आईडी या वॉलेट आईडी भूल जाते हैं तो आप उसे भी दुबारा प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी लिस्ट

क्रिप्टो करेंसी वर्तमान समय मैं बहुत सारी मौजूद है जो अच्छा काम करती है उनमे से कुछ मैं आपको साझा कर रहा हूँ।
  • Bitcoin (BTC)
  • Ethereum (ETH)
  • Litecoin (LTC)
  • Dogecoin (Doge)
  • Faircoin (FAIR)
  • Dash (DASH)
  • Peercoin (PPC)
  • Ripple (XRP)
  • Monero (XMR)

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)