यीशु मसीह का प्रार्थना कैसे करें , दुष्ट आत्मा निकालने के लिए प्रार्थना

0

यीशु मसीह का प्रार्थना कैसे करें : यीशु मशीह यानि जीसस क्राइस्ट जिनको नासरत का राजा कहा जाता है दरअसल यीशु मशीह जी परमेश्वर का पुत्र है इशाई धर्म मैं परमेश्वर के पुत्र यीशु मशीह को समस्त मानव जाती के पापों की क्षमा के लिए भेजा गया था यह बाइबल जो ईसाईयों का पवित्र ग्रन्थ है कहता है। आज हम आपके लिए ऐसी जानकारी लाये हैं जो आपको बहुत फायदे मंद होगी यह तब है जब आप यीशु मशीह पर विश्वास करते हो या एक ईसाई हों।

चर्चा सुरु करने से पूर्व आपको बता दें की सम्बंधित जानकारी बहुचर्चित पादरियों से जानकारी लेकर इकठ्ठा किया गया है जिसका कोई प्रमाण नहीं है। भारत एक धर्म निरपेक्ष देश और उस देश मैं इशाई भाई बंधू और प्रभु यीशु मशीह पर बिश्वास करने वाले लोग भी मौजूद हैं जिनके अधिक तर यह प्रश्न रहते है अपनी आस्था को मजबूत बनाने लिए जो आपको मदत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : यह नरसिंह मंत्र शत्रु नाशक का उपयोग क्यूँ करते हैं जानिए कैसे करेगा काम

यीशु मसीह का प्रार्थना कैसे करें

यीशु मसीह से प्रार्थना शांत मन होकर अपनी आँखों को बंद करके सबसे पहले प्रभु यीशु और परमेश्वर का धन्यवाद् करें फिर आगे दिए नियमानुसार प्रार्थना करें, किसी अच्छे पादरी से सलाह लें।

  1. प्रभु यीशु मसीह से अपना संपर्क करने की कोशिस करें
  2. यीशु मसीह संपर्क बन जाने पर अपने दिल का हाल रोते हुए सुनाएं।
  3. प्रार्थना मैं परम पिता परमेश्वर और पुत्र यीशु से सुरक्षा के लिए धन्यवाद् कहें।
  4. फिर देश मैं कार्य कर रहे सभी लोगों जैसे किशानों, डॉक्टर्स, अध्यापक, बच्चों, बुजर्ग, अनाथ बच्चों के लिए प्रार्थना करें।
  5. तत्पश्च्यात अपनी मुराद मांगे जो आपको चाहिए।
  6. प्रार्थना समाप्ति पर पिता पुत्र पुत्र परमेश्वर के नाम से प्रार्थना मांगे और आमीन कहें।

ऐसा कहा जाता है की भगवान यीशु के से मांगने मात्र से ही बड़ी-बड़ी बीमारियां दूर हो जाती हैं यीशु के पास प्रार्थना करने से आप ठीक हो सकते हैं साथ मैं बीमारियों के लिए प्रार्थना भी कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)