रुकी माहवारी का इलाज और रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय

0

आपकी माहवारी रुक गई है तो आपके लिए रुकी माहवारी का इलाज यहाँ बताया गया है आप रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय जानकर अपने माहवारी चक्र को ठीक कर सकते हैं। इसके आपको गुड़ और अजवाइन का नुस्खा अपनाना पड़ेगा जिससे की आपकी रुकी माहवारी का इलाज संभव हो सके हालाँकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है ज्यादा दिक्कत है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। वह आपको बेहतर रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय आपकी स्तिथि के अनुसार बता सकते हैं। 

रुकी माहवारी का इलाज और रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय

रुकी माहवारी का इलाज

आपको रुकी माहवारी का इलाज करने के लिए अजवाइन के साथ गुड़ का सेवन करना चाहिए। आपका माहवारी को शुरू करने के लिए एक चम्मच गुड़ और एक चम्मच अजवाइन को एक गिलास में पानी में उबालें। पीरियड न आने पर प्रतिदिन सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करें। ऐसा करने से आपका रुका हुआ पीरियड आ जाएगा। और आपकी यह समस्या तुरंत ठीक हो जाएगी। आप चाहें तो मेथी का उपयोग भी कर सकते हैं पीरियड डेट से और समय से पहले लाने के घरेलू उपाय। पीरियड को या फिर मासिक धर्म को जल्दी लाने के लिए पीरियड से 15 दिन पहले ही अनार के जूस का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए। अनार के जूस का सेवन दिन में 3 बार करना है।

रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय

आपको रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय में कुछ सामान्य से घरेलु उपाय करने हैं जिससे की आपका समस्या का समाधान हो सके। आपको रुके हुए पीरियड्स लाने के लिए महिला के शरीर में खून की कमी है और महिला का वजन भी निर्धारित वजन के जीतना नहीं है तो भी पीरियड या मासिक धर्म अनियमित हो जाते हैं या फिर आना बंद हो जाते हैं । ऐसे में आपको  अदरक भी गर्म तासीर की होती है अदरक के सेवन से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकता है। इसलिए आपको अदरक को चाय में डालकर के इसका सेवन करना है। जब भी आप चाय पिए तब चाय में अदरक डालकर के पियें। इस उपाय से भी आपका लेट पीरियड या महावारी जल्दी आ जाएगा।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)