दिवाली पर झाड़ू कब खरीदना चाहिए , आपको झाड़ू खरीदना भी एक शुभ संकेत मन जाता है

0

दीपावली में लोग अपने लिए अच्छे अच्छे सामान खरीदते हैं लेकिन आपको यह दिवाली पर झाड़ू कब खरीदना चाहिए है इसके बारे में नहीं पता होगा आपको हम यहाँ बताएँगे की दिवाली पर झाड़ू कब खरीदना चाहिए। जिससे की आपके घर सुख समृद्धि आये और आपकी दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की हो जाये दिवाली पर झाड़ू कब खरीदना एक सुबह संकेत माना जाता है। हमारे घर में सभी ऐसे ऐसे वस्तु हैं जिन्हें वस्तु का सुबह संकेत माना जाता है। दिवाली पर अक्सर लोग ज्वैलरी, वर्तन, घर का सामान खूब खरीदते हैं ऐसे में आपको झाड़ू खरीदना भी एक शुभ संकेत मन जाता है.

दिवाली पर झाड़ू कब खरीदना चाहिए

दिवाली पर आपको अन्य सामान के साथ साथ घर में झाड़ू भी खरीदना चाहिए। मान्यता है की दीपावली के दिन झाड़ू खरीदना और इसकी पूजा करके अगले दिन इस्तेमाल करना शुभ संकेत होता है इससे आपको कई प्रकार की वधाएं दूर हो जाती है आपके ऊपर आने वाली परेशानियां नष्ट हो जाती हैं साथ ही साथ आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा दृस्टि बानी रहती है गुप्त धन आने के आसार बढ़ जाते हैं। कहा जाता है की यदि आप गृह प्रवेश कर रहे हों तो झाड़ू लेकर ही गृह प्रवेश करें। इसके अलावा आपको निम्नलिखित बातों का भी ध्यान रखें।

  1. शनिवार के दिन झाड़ू नहीं खरीदें
  2. झाड़ू को खुले स्थान पर न रखें
  3. आप झाडूं के ऊपर पैर न रखें
  4. इसे आपको बैडरूम में नहीं रखना चाहिए
  5. आपको एक ही झाड़ू हमेशा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
  6. कभी भी झाड़ू खड़ा न रखें
  7. यह ध्यान रखें की आप झाड़ू को लाँघ कर न जाएँ

ऐसे करने से आपको भरी नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं आपको कुछ सावधानियां वर्तनी होगी जिससे की आप सुरक्षित और दोष मुक्त रहें आपको झाडूं को हमेशा इज्जत देनी चाहिए आप इसे हमेसा दरवाजे के पीछे छुपाकर रखें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)