कॉफी फेस पैक फॉर पिगमेंटेशन और कॉफी फेस पैक फॉर ऑयली स्किन बेस्ट सोलूशन्स

0

कॉफी फेस पैक फॉर पिगमेंटेशन : आज हम आपको एक असदार और फायदेमंद फेस पैक लेकर आये हैं। कॉफी फेस पैक फॉर पिगमेंटेशन के लिए आपको यहाँ बेहतर उपाय बताये गए हैं। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक कॉफी में काफी एंटी ऑक्सीडेंट होता है। जो चेहरे के लिए फायदेमंद होता है। आज हम इसी बारे में चर्चा करेंगे।

यह कॉफी फेस पैक फॉर पिगमेंटेशन

आपको अकसर धूप में बाहर आना जाना पड़ता है जिससे की हानिकारक किरणे आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो जाती हैं। कॉफी फेस पैक फॉर पिगमेंटेशन कल लिए आपके लिए एक बेहतर उपाय हो सकता है आपको धूप की वजह से टैनिंग और पिगमेंटेशन एवं त्वचा डल नजर आने लगती है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट होता है इसके प्रयोग से आप अपनी त्वचा के डेड स्किन को हटाकर निखार पा सकती हैं। आपके लिए सूरज की नुकसानदायी किरणों से सुरक्षा के लिए और आपकी आंखें सूजरी हैं तो कॉफी इसका इलाज हो सकती हैं। आपको इसका इस्तेमाल पिगमेंटेशन के लिए ऐसे करना चाहिए।

  1. आपको सबसे पहले अपने चेहरे पर कॉफी बींस को रगड़ना है।
  2. कॉफी बिन्स रगड़ने से डेड स्किन हटती है और एक्ने की समस्या से छुटकारा मिलता है।
  3. तीन चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच बेसन एवं 3 चम्मच शहद को लें।
  4. 2 चम्मच एलोवेरा जेल के साथ 2 से 3 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल को पिक कर लें।
  5. कॉफी फेस पैक फॉर पिगमेंटेशन के लिए आपको इस फेस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाना है।

कॉफी फेस पैक फॉर ऑयली स्किन

अगर आप पिंपल्स , दाग-धब्बा और झुर्रियों से परेशान है कॉफी फेस पैक फॉर ऑयली स्किन के लिए एक बेहतर उपाय है आपको घबराना नहीं है आपको यह उपाय एक बार उपयोग करना है। इसके अलावा कॉफी के फेस पैक से आपके चेहरे पर चमक भी आता है। तो आज हम आपको यहां कॉफी फेस पैक के अनेकों फायदे और इसे बनाने के बारे में बता रहे हैं।

1. कॉफी और शहद फेस पैक फॉर ऑयली स्किन

एक चम्मच कॉफी पाउडर लें और इसमें एक बड़ा चम्मच शहद डाल दें. इन दोनों को मिला लें. अब इस फेस पैक को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर मालिश करें. इसे 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. 15 मिनट के बाद जब ये सूख जाएं तो अपना चेहरा पानी से धो लें. कॉफी और शहद के फेस पैक की मदद से चेहरा चमकदार बनता है. इस उपाय को आप हफ्ते में 1 से 2 बार को अपना सकते हैं.

2. कॉफी और हल्दी फेस पैक फॉर ऑयली स्किन

एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर, आधा चम्मच नारियल का तेल और चुटकी भर हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इस फैस पैक को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. ये फैस पैक पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है.

3. कॉफी पाउडर और नींबू फेस पैक फॉर ऑयली स्किन

एक चम्मच कॉफी लें और इसमें नींबू रस की कुछ बूंद मिला दें. अब इन्हें अच्छे से मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगां और 30 मिनट बाद अपना चेहरा पानी से साफ कर लें. नींबू का रस आपके चेहरे की गंदगी की दूर करता है और निखार लाता है.

4. कॉफी और दूध फेस पैक फॉर ऑयली स्किन

कॉफी फेस पैक फॉर ऑयली स्किन : ऑयली स्किन के लिए आपको एक चम्मच कॉफी पाउडर, 11/2 चम्मच कच्चा दूध को लें और इसे अच्छे से मिक्स करें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. कॉफी और दूध का फेस पैक स्किन में कसावट लाता है और उसे चमकदार बनाता है. इस उपाय के हफ्ते में 2 से 3 बार ललगाएं।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)