ये रहे आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय

0

आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय

आप अपनी आंखों के काले घेरे देख कर दुःखी हो गए लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है हम आपके लिए आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय लेकर आएं हैं आपको आंखों में डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय को अपनाकर आप डार्क सर्कल रिमूव  कर सकते हो साथ में आपको cream भी बताएंगे। अगर आप डार्क सर्कल क्रीम पतंजलि  की इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो उसका  भी price आपके सामने है जिससे आपको डार्क सर्कल रिमूव करने में आसानी होगी, ओर पतंजलि डार्क सर्कल क्रीम के फायदे भी ला जवाब मिलेंगे, यह डार्क सर्कल के लिए बेस्ट क्रीम है ।

आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय

आपको अपने डार्क सर्कल को हटाने के गुलाब जल  और दूध की मदद लेनी चाहिए यह आपकी आंखों को बिलकुल सुंदर और आकर्षक दिखने में मदद करेगा, अगर आपको मानसिक तनाव है तो सबसे पहले टेंशन लेना बंद कर दें, सांसारिक झंझट से दूर होकर अपनें मन को शांत करें, साथ में मेडिटेशन करें। फिर यह तरीका अपनाएं।

  1. गुलाब जल के साथ दूध को बराबर मिलाएं
  2. रूई को उस मिश्रण में अच्छी तरह भोगोएं
  3. कॉटन को निकाल कर अपनी आंखों पर रखें
  4. यह कम से कम 10 मिनट तक रहने दें
  5. इस प्रक्रिया को 1 हफ्ते तक दोहराएं ठीक हो जायेगा 

अन्य डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय

सबसे पहले आपको बता दूं अमूमन यह देखा गया है कि आंखो के निचे डार्क सर्कल अधिक चिंता से होते हैं या तो प्रोटिन की कमी से यह डार्क सर्कल आते हैं अगर आपको अच्छी नींद नहीं आती है तो अपको नींद अच्छी लाने की कोशिश करनी चाहिए जिसके लिए आपको डॉक्टरों की सलाह लेना जरूरी है परंतु सब ठीक है और फिर भी यह समस्या है तो आपको यह उपाय करना चाहिए। यह आपको रोजाना करना है।

  • आपको आलू के रस से कॉटन बॉल्स को भिगोकर काले घेरों पर 20 मिनट तक रोज लगाना चाहिए।
  • ठंडा गोल स्लाइस किए हुए खीरे को आंखों पर 10 मिनट के लिए रखें
  •  टमाटर के रस के साथ आधी चम्मच नींबू का रस रूई के साथ 10 मिनट लगाकर रखें।
  • आंखो को रात में बादाम का तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • सुबह ठंडे पानी से आंखें धोइए ऐसा कुछ हफ्तों तक रोजाना करें।
  • सोने से पहले रात को आंखो पर कोकोनट ऑयल लगाए 

डार्क सर्कल रिमूव cream

डार्क सर्कल रिमूव करने के लिए मार्केट में बहुत तरह की cream हैं जिनमें से कुछ बेस्ट क्रीम के नाम आपको हम दे रहे हैं यह आसानी से आप ऑनलाइन अमेजन पर खरीद कर अपना बना सकते हैं जिससे आपकी डार्क सर्कल की प्रोब्लम ठीक हो जाएगा और आप बहुत खूबसूरत दिखने लगोग।

  1. बायोटिक बायो सीवीड रिवाइटलाइजिंग एंटी-फटीग आई जेल
  2. सेंट बॉटानिका प्योर रेडियन्स अंडर आई क्रीम
  3. द मॉम्स कंपनी नेचुरल वीटा रिच अंडर आई क्रीम
  4. मामाअर्थ बाय बाय डार्क सर्कल्स, अंडर आई क्रीम
  5. RE’ EQUIL अंडर आई क्रीम
  6. बेला वीटा ऑर्गेनिक आईलिफ्ट अंडर आई जेल क्रीम
  7. हिमालया हर्बल्स अंडर आई क्रीम
  8. प्रोफेशनल O3 प्लस आई सर्कल क्रीम
  9. एम कैफिन नेकेड एंड रॉ कॉफी अंडर आई क्रीम
  10. लॉरियल पेरिस रेविटालिफ्ट लेजर एक्स 3 ट्रांसफॉर्मिंग आई क्रीम
  11. अर्बन बॉटानिक्स अंडर आई जेल
  12. लोटस हर्बल्स न्यूट्राआई रिजूवनेटिंग एंड कनेक्टिंग आई जेल
  13. ओले आई अल्टीमेट आई क्रीम
  14. प्लम ब्राइट इयर्स अंडर-आई रिकवरी जेल

डार्क सर्कल क्रीम पतंजलि price

आयुर्वेदिक क्रीम के ज्यादातर साइड इफेक्ट नहीं होते हैं लेकिन आपको पतंजलि के यह 2 क्रीम जरूर इस्तेमाल करने चाहिए इनके इस्तेमाल से डार्क सर्कल तुरंत ठीक हो जाते हैं इस क्रीम को लगाने से आप खुद ही महसूस करने लगोगे की आप साथ में बेहद खूबसूरत भी हो रहे हैं इसका price भी कम रहता है आप पतंजलि स्टोर से इसे खरीद सकते हैं।

  • एलोवेरा जैल
  • दिव्य कान्तिलेप
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)