ये है उपाय चेहरे का सांवलापन दूर करें ऐसे जानिए कैसे लगाएं क्रीम

0

चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करें

आपकी त्वचा तेज धूप के कारण जल कर काली पड़ जाती है और चेहरे पर सांवलापन दिखने शुरू हो जाते हैं फिर आपका सवाल यही होता है की चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करें , ऐसे ही सवाल मेरे पाठक मुझसे पूछते हैं ये आर्टिकल उनके लिए है जो जानना चाहते हैं कि सांवलापन कैसे दूर करे और साथ में उनके लिए एक सांवलापन दूर करने की क्रीम भी बताऊंगा जिससे उनके चेहरे का सांवलापन काफी हद तक दूर हो जाएगा तो चलिए आज आपको हम यहां उपाय बताते हैं ।

चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करें

आपके चेहरे की रंगत को बहुत से कारक प्रभावित करते हैं. जो चेहरे का सांवलापन को बढ़ा देता है वो चाहे सूरज की रौशनी हो, धुंआ हो, तनाव हो या फिर आपका खान-पान. आप इन कारकों को तो खत्म नहीं कर सकतीं लेकिन अगर आप चाहें तो मिनटों में गोरी निखरी त्वचा पा सकती हैं.

कई बार गोरी रंगत कुदरती होती है लेकिन इसे बनाए रखने के लिए भी कुछ न कुछ करना ही पड़ता है. बाजार में कई ऐसे उत्पाद हैं जो ये दावा करते हैं कि उनके एकबार के इस्तेमाल से ही त्वचा निखर जाएगी लेकिन ये खतरनाक हो सकता है.

अगर आप वाकई सांवलापन दूर करना चाहते हैं और केमिकल प्रोडक्ट को भी हाथ नहीं लगाना चाहती हैं तो ये घरेलू उपाय आपके लिए ही हैं:

1. शहद का इस्तेमाल करने सांवलपन होगा दूर

शहद ब्लीच की तरह काम करता है और साथ ही त्वचा को मॉश्चराइज करने के भी. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होता है. शहद लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे चेहरे पर पांच मिनट लगाकर छोड़ दीजिए और बाद में गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए.

2. दही का इस्तेमाल

दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है जोकि एक नेचुरल ब्लीच है. हाथ में दही लेकर उससे चेहरे पर मसाज कीजिए और बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए. आपको तुरंत ही रंगत में अंतर नजर आने लगेगा.

3. पपीते का प्रयोग

पपीता भी एक नेचुरल ब्लीच है. पपीते का एक टुकड़ा काट लें और उसे अच्छी तरह से चेहरे पर मलें. करीब दो-तीन मिनट बाद चेहरा धो लें. आपको साफ तौर पर अंतर नजर आएगा.

4. नींबू का इस्तेमाल

नींबू नेचुरल ब्लीच का एक बहुत अच्छा उदाहरण है. साथ ही इसका एंटी-ऑक्सीडेंट गुण चेहरे के लिए और भी फायदेमंद है. नींबू की कुछ बूंदों को चेहरे पर लगाकर पांच मिनट बाद धो लें. इससे चेहरा साफ दिखाई देने लगेगा.

सांवलापन कैसे दूर करे ये हैं घरेलू उपाय

चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाने से त्वचा का सांवलापन दूर होता है. आधा चम्मच चिरौंजी को दूध में पीसकर पेस्ट बना लें. फिर इसे आधे कप दूध में मिलाकर चेहरे और बांहों पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इसे रोजाना इस्तेमाल करने से सांवलापन समाप्त होता है.

 मुलतानी मिट्टी

दो चम्मच मुलतानी मिट्टी, एक चम्मच कच्चा दूध, एक चम्मच गुलाबजल तथा एक चम्मच नारियल का पानी- इन सबको मिलाकर सांवली गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। यह प्रयोग सप्ताह में दो बार करने से सांवली गर्दन में चमक आ जाती है.

शहद-

शहद त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है। शहद खाने से और लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है। स्किन को गोरा बनाने के लिए एक छोटा चम्मच शहद लें। इसे चेहरे पर लगाएं

पपीता- 

वैसे तो पपीते की तासीर को गर्म माना जाता है, लेकिन स्किन के लिए यह बहुत फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए होता है। इसीलिए पपीता खाने के साथ ही इसे लगाने के भी अनेक लाभ हैं।

गुलाब जल- 

गुलाब जल रंगत निखारने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है। घर पर ही गुलाब जल बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में डालें। 

दही-

 दही कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर है। दही खाने और लगाने, दोनों का फायदा चेहरे पर दिखाई देता है. रोज सुबह एक चम्मच दही लेकर चेहरे पर मसाज करें. सूखने के बाद चेहरा धो लें. इस नुस्खे को नियमित रूप से करने पर रंग गोरा हो जाता है और पिंपल्स भी खत्म हो जाते हैं.

खीरा- 

खीरा एक ऐसी गुणकारी फल है, जिसे सप्ताह में एक बार जरूर खाना चाहिए. साथ ही, खीरा स्किन के लिए भी बहुत लाभदायक माना जाता है. इसे खाने से शरीर की गर्मी छंट जाती है, स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए चेहरे पर खीरे का जूस बनाकर या खीरे का पेस्ट बनाकर लगाएं.

नींबू- 

नींबू स्किन के लिए एक चमत्कारी दवा की तरह काम करता हैं. रंग निखारने के लिए नींबू का रस चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद चेहरा धो लें. नींबू के रस में टमाटर का रस मिलाकर लगाने से भी त्वचा की सफाई हो जाती है और रंग गोरा होने लगता है.

टमाटर

टमाटर एंटीऑक्सीडेंट व पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसीलिए यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आप सांवले रंग से परेशान हैं तो टमाटर को पीसकर इसका पेस्ट चेहरे पर लगाएं. चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और रंग निखरने लगेगा

सांवलापन दूर करने की क्रीम

मेलाडर्म क्रीम काफी अच्छी क्रीम बताई गई है इसके बारे में myupchar वेबसाइट ने लिखा है यह लिखता है कि – सांवलापन दूर करने के लिए “मेलाडर्म” (Meladerm) क्रीम आपके लिए असरकारी हो सकती है. यह क्रीम प्रकृति और विज्ञान का मिश्रण है, जो आपके स्किन के नीचे छिपी सुंदरता को बाहर लाता है. मेलाडर्म क्रीम में 10 कार्बनिक इंग्रीडिएंट का मिश्रण है, जो आपकी स्किन को हाइपरपिग्मेंटेशन से बचाव करता है. 

यह आपकी स्किन को टोन करता है. सनटैन, बढ़ती उम्र के लक्षण और पुराने निशान को हटाने में असरदार होता है. अगर आप अपनी स्किन को साफ करना चाहते हैं, तो इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह हाइड्रोक्विनोन (Hydroquinone), पैराबेन्स (Parabens), खनिज तेल (Mineral oils) और सल्फेट (Sulfates) जैसे हानिकारक रसायनों से मुक्त है. ऐसे में इससे आपकी स्किन को नुकसान होने का खतरा भी कम है.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)