10 कोलगेट से बाल हटाने का तरीका अपनाएं नहीं आएंगे दुबारा अनचाहे बाल

0

कुछ जगहों के बाल आपके लिए लिए दिक्कतें खड़ी कर देते हैं। ऐसे में आपको कोलगेट से बाल हटाने का तरीका अपनाना चाहिए इससे आप अपने अनचाहे बाल और गुप्त अंगों के बाल आसानी से हटा सकते हैं। कोलगेट से बाल हटाने का तरीका आपके लिए बेहतर रहेगा कोलगेट तो हर घर में मौजूद होता है वो बात अलग है की आपका टूथपेस्ट अलग हो लेकिन दुकान से आप इसे खरीद तो सकते ही हैं।

कोलगेट से बाल हटाने का तरीका

कोलगेट का इस्तेमाल हम अनचाहे बाल हटाने के लिए करेंगे। बाल हटाने का तरीका महिलाओं की त्वचा में अनचाहे बालों की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए आज हम यहाँ करने वाले हैं आपको वह पार्लर जाकर वैक्स करवाने की जरुरत नहीं है आपक बस बाल हटाने का तरीका इस्तेमाल करके बालों को रिमूव करना है। कोलगेट से बाल हटाने के लिए 1 चम्‍मच वाइट कॉलगेट और 2 चम्‍मच एवरयूथ पील मास्‍क पैक लेना है साथ में 1 कटोरी मिक्स करने लिए रखनी है।

अब आपको कटोरी में एवरयूथ पील मास्‍क और कोलगेट पेस्ट को डालें फिर इन दोनों को अच्छी तरह सेमिक्स करके तैयार करें। कोलगेट के इस पेस्ट को आपने वहां लगाना है जहाँ के आप बाल रिमूव करना चाहते हैं। कोलगेट का यह पेस्ट लगाने के बाद यह सूख जाये तो तब इसे हलके हलके  अपनी त्वचा से खींच कर निकालें। आपके बाल रिमूव हो जायेंगे।

कोलगेट से बाल हटाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग

आपको बाल हटाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग करने के लिए सबसे पहले 1/2 चम्‍मच कोलगेट व 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा को 1 कटोरी में गुनगुना पानी डालकर अब इसमें कोलगेट और बेकिंग सोडा डालिए। अब इन दोनों को अच्छी तरह से पेस्ट बनाकर इस पेट को अनचाहे बालों पर लगाएं। फिर 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। आपके कोलगेट से बाल हटाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग काम कर जायेगा और सारे बाल हट जायेंगे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)