इमली के बीज और मिश्री खाने के फायदे और पहाड़ी इमली के बीज के फायदे व price

0
इमली के बीज और मिश्री खाने के फायदे और पहाड़ी इमली के बीज के फायदे व price

आप इमली तो रोज खाते हैं लेकिन इमली के बीज और मिश्री खाने के फायदे आप नहीं जानते होंगे आपको पहाड़ी इमली के बीज के फायदे हम आज बताने वाले हैं। पहाड़ी इमली के बीज price भी काफी कम है यह आपको आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर मिल जायेगा आमतौर पर लड़कियों को खट्टा खाना बहुत पसंद होता है। यदि आपको भी है तो आपके लिए यह आर्टिकल आज ख़ास होने वाला है। 

इमली के बीज और मिश्री खाने के फायदे

इमली का नाम सुनके आपके मुँह में पानी जरूर आ गया होगा। लेकिन जब आप यह इमली के बीज और मिश्री खाने के फायदे जानते हैं तो आप खाये बगैर नहीं रह पाओगे। इमली के बीज और मिश्री खाने से दस्त की समस्या, इम्यूनिटी सुधारने में, एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी,मधुमेह को नियंत्रित करने में और आंखों के लिए फायदेमंद होता है। इस इमली के बीज और मिश्री खाने से घाव अगर आपके अंदर हैं तो उसको भरने की दवा के रूप में यह रामबाण औषधि है। यह गठिया की समस्या में इमली के बीज का उपयोग लाभदायक है। इमली स्वस्थ हृदय के लिए बेहतर बिकल्प है। पेट में अल्सर की समस्या को भी इमली के बीज और मिश्री खाने से ठीक हो जाता है। 

पहाड़ी इमली के बीज के फायदे

पहाड़ी इमली के बीज का रस नैचुरल माउथवॉश की तरह काम करते हैं। पहाड़ी इमली में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो आपके मुंह को संक्रमण और गले में सूजन आदि की ठीक करने में मदद करता है। इसके लिए 1 गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच इमली के बीज का पाउडर डालकर मिलाएं और फिर गरारे करें। आपको तुरंत राहत मिलेगी। 

पहाड़ी इमली के बीज price 

आपको यह मार्किट में मिल जाएगी। पहाड़ी इमली के बीज का price 40 रूपये प्रति किलो मिल जाता है आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन मंगवा सकते हो।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)